आजमगढ़ में बोले सीएम योगी, दीपावली तक मिलेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को दीपावली पर एक्सप्रेस-वे की सौगात देने का भरोसा दिलाया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की आजमगढ़ में समीक्षा के बाद सीएम ने सोमवार को कहा कि कार्य तय समय के अनुरूप ही चल रहा है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था यूपीडा को निर्देश दिए गए हैं। ताकि हम पूर्वांचल की जनता को दीपावली तक यह एक्सप्रेस-वे दे सकें।
उन्होंने कहा कि आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर में इसका काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की प्रगति की भी समीक्षा की। वाराणसी से लुंबनी तक जाने वाली एनएच 233 के आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग वाले हिस्से की खराब प्रगति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बात करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखकर इसमें तेजी लाने का निवेदन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान शासन की योजनाओं की आजमगढ़ में स्थिति पर भी बातचीत की गई। लगभग आधे घंटे यूपीडा के गोदाम के पास अफसरों के साथ समीक्षा करने के बाद संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जमीन खरीद आदि की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आजमगढ़ को देश व प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए हवाई सेवाएं भी जल्द शुरू की जाएगी।
जिलाधिकारी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के प्रशासन ने एक अभियान चलाकर निराश्रित महिलाओं के लिए वृद्धा वस्था पेंशन योजना समेत एक लाख से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को इससे लाभ दिलाया गया है। इसके पहले गोरखपुर से 1.45 बजे दिन में शहर से सटे किशुनदासपुर पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर मानक व गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, अपर मुख्य सचिव व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश अवस्थी, कमिश्नर कनक त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष दूबे, डीएम एनपी सिंह, एसपी त्रिवेणी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, ऋषिकांत राय समेत तमाम अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद थे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई व स्थलीय निरीक्षण के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी संस्था यूपीडा के शहर से आठ किलोमीटर दूर अस्थायी कैंप किशुनदासपुर में समीक्षा की। इसके पहले उन्होने मानकों के आधार पर निर्माण कार्य की मौके पर जाकर गुणवत्ता की जांच की। संबंधित अफसरों से एक एक बिंदु पर अद्यतन जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। कहा बिना किसी खौफ काम करें, किसानों को उनका मुआवजा समय पर खाते में दें और साफ सफाई के लिए अभियान चलाएं।
अपने तय समय से एक घंटे देरी से दोपहर पौने दो बजे सीएम योगी निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के गोदापुर पर बने हेलीपैड पर ही उतरे। हेलीपैड के पास ही पहले से पहुंची तकनीकी कर्मचारियों ने एक्सप्रेस-वे की ड्रिल मशीन से खुदाई कर लगभग 6 इंच हिस्से को निकाला। वहां पहुंचते ही अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने उन्हें गुणवत्ता दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि मानक के अनुरूप यही स्थिति समूचे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखाई देगी।
जबरन वसूली वाले अपराधियों पर एनएसए लगाएं
लगभग दस मिनट तक एक्सप्रेस-वे पर ही निरीक्षण के बाद एक किलोमीटर दूर यूपीडा के किशुनदासपुर के अस्थायी कैंप पहुंच कर अफसरों के साथ दोपहर लगभग दो बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज 05, 06, 07 व 08 की समीक्षा शुरू की। 14 जुलाई 2018 को पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए इस एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्य में कार्यदायी संस्थाओं को यदि कोई अपराधी परेशान कर रहा है तथा वसूली करने की कोशिश कर रहा है तो उसके खिलाफ एनएसए लगायें।
सात मार्च तक भूमि उपलब्ध कराने को कहा
सीएम ने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए बची हुई जमीन को 12 मार्च तक, मऊ व अम्बेडकरनगर में 28 फरवरी तथा गाजीपुर में 7 मार्च 2020 तक हर हालत में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए यूपीडा को उपलब्ध कराने के संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि किसानों के साथ व्यक्तिगत संवाद करें, जहां विवाद हो उसका निस्तारण करें और किसानों के मुआवजे का पैसा किसानों के खाते में भेजें। जो ठेकेदार मानक के अनुसार मैटेरियल ला रहे हैं, उसको तहसील व थाना में कहीं बाधा उत्पन्न न हो और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त काम पूरा कराएं।
स्थानीय लोगों की सुविधा का भी रखें ख्याल
सीएम ने कहा कि जिन गांव से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जा रहा है, उन गांवों के लोगों को आवागमन मे असुविधा हो रही हो तो वहां अण्डर पास निकालें। जोर देकर कहा कि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। ठेकेदारों को निर्देश दिये कि स्थानीय लोगों को भी योग्यता के अनुसार जोड़कर कार्य करायें, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिले। उन्होने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सड़कों के किनारे जो गांव स्थित हैं, उसमें तालाबों को चिन्हिकरण करें और उसमें से सड़क निर्माण के लिए ठेकेदारों को मिट्टी उपलब्ध करायें। मिट्टी लाने में जो ग्रामीण सड़कें खराब हो जा रही हैं, उसे ठेकेदारों से ठीक करायें।
आजमगढ़ अब नहीं पिछड़ेगा
समीक्षा के दौरान उन्होंने आजमगढ से हवाई सेवाएं शुरू करने के कार्यो की भी समीक्षा की। जिला प्रशासन से जानकारी लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी बाधाएं पूरी करने में अपना सहयोग दें। जल्द ही जिले को देश व प्रदेश की राजधानी से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में है। इसके बाद आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित जमीन की खरीद आदि के लिए भी जानकारी लेते जुए जल्द पूरा कराने को कहा। आजमगढ़ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की प्रगति की जानकारी भी लेते हुए कहा कि बनारस व गोरखपुर के बीच पड़ने वाला यह भूभाग अरसे से विकास की दृष्टि से अछूता था अब नहीं रहेगा।
गांव के चौतरफा विकास पर बल
सीएम योगी ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलायें और निरीक्षण करें। इसकी मानिटरिंग के लिए सीडीओ, एडीएम, एसडीएम को अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाकर गांवों में भेज कर इसे ठीक से कराएं। कहा गांव का चौतरफा विकास होना चाहिए। गांव में खेल का मैदान, व्यायामशाला, ड्रेनेज का भी कार्य पूर्ण करायें। कहा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था ठीक करायें, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था मनरेगा से करायें और जानवरों को टैग भी करायें। यही नहीं कहा कि भूख से कोई जानवर नही मरना चाहिए तथा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की सुरक्षा भी सुनिश्चित करायें।
कानून व्यवस्था को भी रखें दुरुस्त
कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए उन्होंने एसपी को निर्देश दिये कि पेट्रोलिंग बढ़ायें, जिससे महिलाओं, बालिकाओं तथा व्यापारियों के साथ कोई घटना न हो। जन आरोग्य मेला की भी जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के प्रचार-प्रसार के लिए आंगनवाड़ी/आशा से पम्पलेट बंटवायें और होर्डिंग लगवायें। लगभग आधे घंटे की समीक्षा के बाद अनौपचारिक चर्चा करते हुए दोपहर साढे तीन बजे सीएम वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
इस मौके पर यूपीडा सीईओ व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, आयुक्त आजमगढ़ मण्डल कनक त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दूबे, जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह, यूपीडा के एसीईओ, सीजीएम, चीफ इंजीनियर, एडवाइजर, पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के एमडी, डायरेक्टर, मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ हरी शंकर, मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ गुरू प्रसाद, अपर जिलाधिकारी मऊ, आंबेडकर नगर सहित यूपीडा के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।